Picsart 25 07 25 14 50 27 844

ड्राईवर काे थप्पड़ जड़ने बाले प्रधान आरक्षक सोनू यादव को SP ने किया SUSPENDED: वीडियो वायरल व MLA कुशवाह के हस्तक्षेप के बाद हुई कार्यवाही

Picsart 25 07 25 14 50 27 844

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से है जहां एक प्रधान आरक्षक और वाहन चालक के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना धुवाई दरवाजा क्षेत्र की है जहां बुधवार को प्रधान आरक्षक सोनू यादव ने एक लोडिंग वाहन चालक के साथ मारपीट की थी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने सोनू यादव को शुक्रवार को निलंबित कर दिया है।

दरअसल, घटना के बाद पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने इस मुद्दे को उठाया। विधायक ने अपने वॉट्सएप ग्रुप पर बताया कि अमरपुर वार्ड क्रमांक 9 के निवासी शिव सिंह कुशवाह अपने महिंद्रा पिकअप से सामान उतार रहे थे। इसी दौरान प्रधान आरक्षक वहां पहुंचे और वाहन चेकिंग के नाम पर एक हजार रुपए मांगने लगे। जब वाहन चालक ने पैसे देने से मना किया तो पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट कर दी। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

विधायक ने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ से कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि आम लोगों के साथ ऐसे बर्ताव पर अब समाज चुप नहीं रहेगा। उन्होंने सभी सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से इस मुद्दे पर आवाज उठाने की अपील भी की थी।

मामले में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *