शिवपुरी में अज्ञात बाहन की टक्कर 4 गायों की मौत

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से है जहां शुक्रवार सुबह कुल्हाड़ी गांव के पास बारिश से बचने के लिए सड़क किनारे बैठी चार गायों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगाें ने बताया कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है। अब तक सड़क हादसों में डेढ़ दर्जन से अधिक गोवंश की जान जा चुकी है। कई वाहन चालक गायों को बचाने के प्रयास में खूद हादसे का शिकार हो चुके हैं, फिर भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल से मात्र दो किलोमीटर दूर तुड़यावत गांव में निर्मित गोशाला अभी तक कार्यरत नहीं हो सकी है। बारिश के मौसम में गायें कीचड़ और गीले स्थानों से बचने के लिए सूखी सड़कों का सहारा लेती हैं, जिससे ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से गोशाला को शीघ्र शुरू करने की मांग की है, जिससे आवारा पशुओं को सुरक्षित आश्रय मिल सके और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए।
