Picsart 25 07 24 20 43 11 388

रतनगढ़ माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का समूह तेज बहाव में बहा:महिला की मौत, दो बालिकाओं को बचाया

Picsart 25 07 24 20 43 11 388

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से है है जहां गुरुवार को रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का समूह रपटे को पार करते समय तेज बहाव की चपेट में आ गया। हादसे में तीन लोग बहे, जिनमें से दो को बचा लिया गया, जबकि एक महिला की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार काली पहाड़ी गांव से एक ही परिवार के 15 सदस्य पैदल यात्रा पर रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर काली पहाड़ी और गढ़रौली गांव के बीच स्थित रपटे पर बारिश के कारण तेज बहाव था। इसी दौरान 15 वर्षीय दिलकेश लोधी, 12 वर्षीय शिवानी लोधी और 30 वर्षीय वंदना लोधी पानी में बह गईं।

दिलकेश के पिता विजय राम लोधी ने तत्काल पानी में कूदकर दिलकेश और शिवानी को बचा लिया, लेकिन फूल सिंह लोधी की पत्नी वंदना को तेज बहाव से नहीं बचाया जा सका।

पिछोर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद वंदना का शव बरामद किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *