Picsart 25 07 22 18 12 41 362

शिवपुरी में स्कूल के पास कलारी: शराबियों से परेशान महिलाएं-बच्चे, कलेक्टर को ज्ञापन देकर बंद कराने की मांग

Picsart 25 07 22 18 12 41 362

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से है जहां कोलारस तहसील के ग्राम खरई के ग्रामीण दो शराब दुकान के संचालन से परेशान हैं। मंगलवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर इन्हें बंद कराने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि, इनमें से एक शराब दुकान स्कूल के बिल्कुल पास है। दूसरी भी आसपास ही है। इससे शराब पीकर लोग गांव में हंगामा करते हैं। गाली-गलौच से अशांति फैलाते हैं। इससे महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग प्रभावित हो रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि शराब पीने वालों का व्यवहार गांव में दहशत पैदा कर रहा है। उन्होंने कई बार समझाने का प्रयास किया। लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। अब शराब दुकान बंद कराना ही एकमात्र विकल्प बचा है।

इस दौरान गांव के प्रकाश, रमेश, दिनेश, राहुल सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे। उनकी मांग है कि गांव में दारू की बिक्री जल्द से जल्द बंद कराई जाए। इससे गांव को नशे के प्रभाव से मुक्ति मिलेगी और ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *