Picsart 25 07 22 18 10 58 659

शिवपुरी में 65 बीघा वन भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई

Picsart 25 07 22 18 10 58 659

शिवपुरी। सामान्य वनमण्डल शिवपुरी अंतर्गत वन परिक्षेत्र कोलारस की बीट सेसई स्थित कक्ष क्रमांक आर.एफ. 75 में लगभग 65 बीघा शासकीय वनभूमि पर अतिक्रमण कर खेती की जा रही थी, जिसे जिला स्तरीय टास्क फोर्स के निर्देशन में मुक्त कराया गया। यह अतिक्रमण रामनिवास गुर्जर पुत्र धनपाल गुर्जर निवासी सुजवाया, जिला शिवपुरी द्वारा किया गया था, जो एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है एवं जिस पर पूर्व में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं वनमण्डलाधिकारी शिवपुरी के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही आज मंगलवार को सुबह 10 बजे प्रारंभ की गई। कार्यवाही का नेतृत्व उपवनमण्डलाधिकारी करैरा आदित्य शांडिल्य द्वारा किया गया। इस दौरान जी.एस. जाटव (परिक्षेत्राधिकारी कोलारस), रवि पटेरिया (परिक्षेत्राधिकारी बदरवास), तुलसीराम चौपड़ा (प्रभारी उड़नदस्ता), रवि चौहान (थाना प्रभारी कोलारस), सौरभ तोमर (उप निरीक्षक कोलारस), आशीष जैन (नायब तहसीलदार कोलारस) सहित राजस्व, वन एवं पुलिस विभाग के लगभग 120 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

कार्यवाही के दौरान 03 जेसीबी मशीनों की सहायता से अतिक्रमणकर्ता द्वारा बनाई गई पत्थर की दीवार, कच्चे-पक्के मकान एवं पाटौर को ध्वस्त किया गया। समस्त अतिक्रमण को हटाकर अतिक्रमणरोधी खंतियों की खुदाई की गई, जिनमें खैर, बबूल, प्रोसोपिस आदि प्रजातियों के बीजों का छिड़काव कर भविष्य में वृक्षारोपण की योजना बनाई गई है। वनमण्डलाधिकारी शिवपुरी द्वारा समस्त अतिक्रमणकारियों से अपील की गई है कि वे स्वेच्छा से शासकीय वन भूमि को खाली करें एवं वन और पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनें। भविष्य में अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध इसी प्रकार सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *