कल शिवपुरी में बनने बाले विश्व कीर्तिमान के साक्षी बनेंगे मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और सांसद केपी यादव

शिवपुरी। कल शनिवार को 12 नबंबर को दोपहर 12 बजकर 12 मिनिट पर शिवपुरी नया कीर्तिमान बनाने जा रहा है। एक साथ एक ही बेनर के तले शिवपुरी के पोलो ग्राउण्ड में 11 हजार लोग एक साथ सुंदरकाण्ड करेंगे। इस कार्यक्रम को कबर करने आॅएमजी की टीम भी शिवपुरी आ रही है। जो इस कीर्तिमान को रिकॉर्ड करेंगी। इसको लेकर जानकी सेना संगठन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर स्वयं हनुमान जी उपस्थिति रहेंगे।

इस कार्यक्रम में शहर के सभी सामाजिक संगठन,महिला एवं युवा बढचढ कर भाग ले रहे है। पूरे शहर को बैनरों से पाट दिया गया है और अब खबर यह है कि इस विश्व कीर्तिमान के साक्षी शिवपुरी की विधायक और खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और गुना शिवपुरी के सांसद डॉ के पी यादव भी बनने जा रहे है।

इस सुंदरकाण्ड में शामिल होने के लिए यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी आ रही है। और सुंदर काण्ड में भाग लेने के बाद वह ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगी। इसके साथ ही सांसद केपी यादव इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और उसके बाद वह भी शिवपुरी के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *