सडक दुर्घटना में भगवान सिंह की मौत,बाइक चालक पर मामला दर्ज

शिवपुरी। वीते दिनों एक बाइक दुर्घटना में घायल युवक की अब मौत हो जाने के चलते अब बाइक चालक पर मामला दर्ज हो गया है मामला अमौला थाना क्षेत्र के सिरसौद चौराहे के पास झांसी हाईवे के पास बीते दिनों दो बाइकों की भिडंत में घायल हुए भगवान सिंह परिहार की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने दूसरी बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी।
विदित हो कि बीते रोज मृतक भगवान सिंह परिहार अपने भाई कोकसिंह परिहार के साथ बाइक क्रमांक एमपी 07 एमवाय 7034 पर सवार होकर दांगीपुरा गांव से चलकर घर जाने के लिए निकला था। भगवान सिंह स्वयं ही बाइक चला रहा था और उसका भाई पीछे बैठा हुआ था। जैसे ही उनकी बाइक सिरसौद चौराहे से आधा किमी आगे जैन के खेत सामने पहुंची, तभी सामने से काले रंंग की एक बाइक जिसका नम्बर एमपी 32 एमके 3613 था, उसके चालक ने भगवान सिंह की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।
जिससे उनकी बाइक सड़क पर गिर गई और दोनों भाई घायल हो गए। इस घटना में भगवान सिंह को गंभीर चोटे आने के कारण इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसकी मर्ग डायरी विश्व विद्यालय थाना ग्वालियर ने अमोला पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग डायरी प्राप्त होने पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337 और 304ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
