SHIVPURI NEWS – शादी को सालभर नहीं हुआ: फांसी पर लटका मिला दीपक, विस्तर पर मिली रानी की लाश

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम चिलावद में एक नवविवाहित जोड़े की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 25 साल के दीपक जाटव का शव फांसी के फंदे पर मिला। वहीं उसकी 22 साल की पत्नी रानी जाटव मृत अवस्था में बिस्तर पर मिली है। बता दे कि दीपक की शादी रानी से करीब एक साल पहले राजस्थान के सढ़ गांव में हुई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मृतक के भाई सुगर सिंह ने बताया कि दोनों के बीच संबंध अच्छे थे। सोमवार को दोनों ने परिवार के साथ खेत पर काम किया। शाम को वे घर लौट आए, जबकि बाकी परिवार खेत पर रुक गया।
मंगलवार सुबह दीपक के पिता रामस्वरूप ने घर का दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिलने पर गांव के चौकीदार की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर दीपक फांसी पर लटका मिला और रानी बिस्तर पर मृत पाई गई। रानी के गले पर निशान मिले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई।
पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।