Picsart 25 06 11 17 21 44 978

बोरबेल की चोरी कर रहे थे चोर, ग्रामीण ने देख लिया, एक को पकड़ लिया, 4 भाग निकले

Picsart 25 06 11 17 21 44 978

शिवपुरी। खबर जिले की लुकवासा चौकी क्षेत्र से है जहां सड़क किनारे खेत में केबल चोरी की कोशिश कर रहे चार चोरों में से एक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे की है। पकड़े गए चोर को लुकवासा पुलिस के हवाले किया गया है, जबकि उसके तीन साथी बाइक से भाग निकले। पुलिस ने आरोपी से कुछ चोरी की केबिल भी बरामद की है।

घटना की जानकारी खेत मालिक विनोद रघुवंशी ने दी। उन्होंने बताया कि वह रोज की तरह रात में खेत की निगरानी के लिए पहुंचे थे। तभी उन्होंने चार लोगों को बोरवेल की केबल काटते देखा। शोर मचाने पर तीन चोर भाग निकले, लेकिन एक को उन्होंने मौके पर पकड़ लिया।

मौके पर अन्य ग्रामीण भी पहुंच गए। पकड़े गए चोर की तलाशी ली गई, जिसमें उसकी जेब से आधार कार्ड मिला। कार्ड पर नाम राज कुमार दांगी, निवासी चकरा गांव लिखा था। सूचना मिलने पर लुकवासा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस को उसके पास से कुछ चोरी की गई केबिल भी मिली है, जो प्राथमिक जांच में किसी अन्य क्षेत्र से चोरी की गई प्रतीत हो रही है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके साथियों और अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *