शिवपुरी में भोपाल की एकेडमी के खिलाड़ी महिला खिलाड़ियों के सामने टी-शर्ट उतार प्रदर्शन करते REEL बना रहे थे, रोका तो कोच को पीटा, FIR

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से है जहां के माधवराव सिंधिया खेल परिसर में बुधवार को मारपीट हुई है। भोपाल की एलिवेट एकेडमी के एथलीटों पर आरोप है कि वे ग्राउंड पर महिला खिलाड़ियों के सामने टी-शर्ट उतारकर प्रदर्शन करते हैं और बिना समय-स्थान की परवाह किए रीलें बनाते हैं।
जब कोच पवन शर्मा ने इन्हें टोका तो एथलीटों और उनके कोच ने मिलकर न सिर्फ अभद्रता की बल्कि जमकर मारपीट भी की। घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है जब कोच पवन शर्मा अपने प्रशिक्षणार्थियों को ट्रैक पर अभ्यास करा रहे थे। तभी एलिवेट एकेडमी के कोच दिनेश गोदारा अपने करीब 35 खिलाड़ियों के साथ पहुंचे और पवन शर्मा से वहां से हटने को कहा। जब पवन ने मना किया तो दिनेश गोदारा, योगेश जाट, प्रांजल और परवेज ठाकुर ने उनके साथ मारपीट कर दी।
कोच पवन ने पुलिस को बताया कि दिनेश ने उनका गला पकड़कर थप्पड़ मारे, जिससे उनकी गर्दन और सीने पर खरोंचें आईं। बीच-बचाव करने आए अभय पुरोहित को योगेश जाट ने लात-घूंसों से पीटा, जिससे उसकी आंख के पास चोट लगने से खून निकल आया और सिर में सूजन आ गई। वहीं, प्रांजल और परवेज ठाकुर ने रोनी राय को पीटकर उसे पेट व घुटनों में गंभीर चोट पहुंचाई। पीड़ितों के अनुसार, आरोपितों ने धमकी दी कि यदि भविष्य में ट्रैक पर प्रैक्टिस की तो जान से मार देंगे।
कोच पवन शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि एलिवेट एकेडमी के एथलीट नियमों का उल्लंघन करते हैं। वे खेल मैदान में महिला खिलाड़ियों के सामने टी-शर्ट उतारकर अंग प्रदर्शन करते हैं और किसी भी समय मोबाइल से रील बनाते हैं। यह सब वे सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए करते हैं। इन आपत्तिजनक गतिविधियों को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है और प्रबंधन को इसकी शिकायत दी जा चुकी है। फिलहाल देहात थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।