सहाब! 70 वर्षीय अधेड पति ने किराएदार के बहाने महिला को रख लिया, 5 बच्चों सहित उसे घर से निकाल दिया

शिवपुरी। आज एक लगभग 55 वर्षीय महिला ने अपने 70 वर्षीय पति पर एक महिला को मकान में किराए पर रखने और महिला सहित उसके पांच बच्चों को घर से निकाल दिया है। महिला का आरोप है कि उसके पति का चरित्र ठीक नहीं है। वह रात भर मोबाईल में महिलाओं के फोटो देखता रहता है और कहता है कि वह उन महिलाओं जैसी क्यों नहीं है। इसी के चलते महिला और उसके पांच बच्चों को अधेड ने घर से निकाल दिया।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मी पत्नि विष्णु प्रसाद ओझा उम्र 27 साल निवासी 27 नंबर कोठी के पीछे लालमाटी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए बताया है कि उसका पति रात भर मोबाइल चलाता है और नेट पर महिलाओं को देखता है और कहता है कि तू इन जैसी महिला नहीं है। आरोपी पति ने उसके और उसके पांच बच्चों को इसी के चलते घर से निकाल दिया है।

इसके साथ ही महिला का आरोप है कि उसके पति ने खुद के मकान में ही एक किराएदार के बहाने एक महिला को रख लिया है और मुझे भी प्रताड़ित करता है। महिला ने बताया कि मकान उसके बच्चों ने बनवाया है और अब वह उसे घर में नहीं घुसने दे रहा। जिसपर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराने की बात कही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *