Picsart 25 06 10 22 01 06 007

महिला को बंधक बनाकर जंगल में किया RAPE: 4 दिन बाद बेचा, अहमदाबाद में लेजाकर 8 माह तक RAPE

Picsart 25 06 10 22 01 06 007

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से है जहां बदरवास थाना क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता ने आज एसपी ऑफिस में रेप की शिकायत दर्ज कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र की गांव की रहने वाली 35 साल की विवाहिता ने बताया की 8 माह पहले वह अपने मायके जा रही थी तभी रास्ते में जीरो पॉइंट हाईवे पर गांव का बैजराम जाटव मिला. जिसने बोला कि यहां पर टैक्सी नहीं मिलेगी मेरे साथ चलो। इसके बाद वह गांव ना ले जाते हुए बिजरौनी के सूनसान जंगल में ले गया और वहां पर उसने जबरजस्ती कर एक लाख रुपए और जेवरात छुड़ा लिए। चार से पांच दिन तक महिला को बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया। उसके बाद वीर सिंह जाटव को बेच दिया वीर सिंह जाटव महिला को अहमदाबाद में ले गया और बंधक बनाकर 8 माह तक उसके साथ रेप किया।

महिला ने बताया कि 4 दिन पहले वीर सिंह जाटव उसके गांव कुसुअन थाना इंदार उसे लेकर आ गया. वीर सिंह जाटव किसी काम से बाहर गया हुआ था. इसी दौरान महिला उसके चंगुल से भाग ख़डी हुई और उसकी बहन के यहां कोलारस पहुंची. जहां पर उसने अपने पति को फोन कर पूरी जानकारी दी. जिसके बाद 7 जून 2025 को बदरवास थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचे. लेकिन वहाँ भी बैजराम जाटव एवं उसका भाई लखन जाटव आ गया और उन्हें धमकी देने लगा. इसके बाद वह अपनी ननद के यहां लुकवासा चले गए। सुनवाई ना होने के चलते आज पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *