Picsart 25 06 10 21 05 42 694

हरिद्वार से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रेक्स गामा खड़े कंटेनर में घुसी, 2 की मौत, 15 घायल

Picsart 25 06 10 21 05 42 694

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से है जहां मंगलवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। जहां सेसई गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो ट्रैक्स खड़े कंटेनर में पीछे से जा घुसी। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे राजस्थान के बारां जिले के छबड़ा तहसील के तड़िया हाट गांव निवासी मोहन लाल सेन अपने परिवार सहित हरिद्वार देव दर्शन के लिए गए थे। उनके साथ बेटों कमल सेन और दिनेश सेन के परिवार, पत्नी मुल्लो बाई समेत कुल 17 लोग यात्रा में थे।

वापसी में जब वाहन कोलारस थाना क्षेत्र में सेसई सड़क के पास पहुंचा, तभी वह सामने खड़े कंटेनर में जा घुसा। टक्कर इतनी तेज थी कि एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि कमल सेन की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। घायलों में दिनेश सेन, कमल सेन, भूरी सेन, रचना सेन, ममता सेन, दीपक सेन, सोनम सेन, काहना सेन, बिनीत सेन, हिमांशी सेन, मुल्लो बाई, मोहन लाल सेन, रूबी सेन, खुशी सेन, माखन सोनी और दिनेश सोनी शामिल हैं।

हादसे की जानकारी मिलते ही कोलारस पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मृतकों की पहचान की जा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *