शादी के लिए 1.10 लाख देकर बंगाल की लड़की को घर लेकर आया युवक: 2 महीने बाद वापिस ले गए ठग, अब जान से मारने की धमकी

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से है जहां पोहरी तहसील के ग्राम चक्क नोहरी निवासी सिद्धार कुशवाह ने कलेक्टर को शिकायती पत्र सौंपकर शादी के नाम पर ठगी और धमकी का आरोप लगाया है। सिद्धार ने बताया कि गांव खोरघार निवासी नीबू जाटव, उसके भांजे हाकिम और किरन कुशवाह ने मिलकर उससे धोखाधड़ी की। नीबू ने बंगाल की एक लड़की से शादी कराने का वादा किया और किस्तों में 1.10 लाख रुपए ले लिए।
बताया कि नीबू द्वारा लाई गई लड़की काजल सिद्धार के घर करीब दो महीने तक रही।शादी से पहले शारीरिक संबंध से मना करते हुए परिवार की महिलाओं के साथ अलग कमरे में रखा गया। 5 मई को जब सिद्धार घर पर नहीं था, तो नीबू, हाकिम और अन्य लोग लड़की को लेकर चले गए। सिद्धार ने बताया कि जब उसने पूछताछ की तो मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। सिद्धार ने बताया कि उसने इस मामले में पुलिस में शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सिद्धार ने कलेक्टर से मांग की है कि, आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की जाए। उसकी राशि वापस दिलाई जाए। परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उसने यह भी दावा किया है कि, आरोपी पहले भी कई लोगों के साथ इसी तरह की धोखाधड़ी कर चुके हैं। मेरे पास ऑडियो, फोटो और वीडियो साक्ष्य हैं। प्रशासन ने मामले की जांच का भरोसा दिलाया है।