बैराड़ में भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन: मूंग व खरीफ की फसलों की खरीद सहित रखी 4 सूत्रीय मांगे

शिवपुरी। खबर जिले की बैराड़ तहसील से है जहां भारतीय किसान संघ ने किसानों की मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। भारतीय किसान संघ ने 4 सूत्रीय मांगो के साथ गर्मी के सीजन में सभी खरीफ की फसलों की खरीद के संबंध में ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान ज्ञापन भारतीय किसान संघ के जिला जैविक प्रमुख, तहसील प्रभारी शिशुपाल यादव के नेतृत्व में सौंपा गया उनके साथ जिला अध्यक्ष बृजेश सिंह धाकड़, जिला उपाध्यक्ष योगेश वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष दामोदर टोडा, गजराज सिंह यादव, अशोक यादव, रामवरण बलरामपुरा,केशव सिंह यादव और किसान बंधु उपस्थित रहे।
यह रखी मांगे
- किसानों के द्वारा उत्पादित गर्मी के सीजन की मूंग की फसल की खरीदी समस्त प्रदेश में अविलंब सुनिश्चित की जाए।
- किसानों के उत्पादन के लिए जहरीला कहते हुए उसको खरीदने से पल्ला झाड़ना उचित नहीं है। तथा जानते हुए सरकार द्वारा कितने जहरीले उत्पादनों की बिक्री सरेआम करवाई जा रही है।
- सरकार न्युनतम समर्थन मूल्य पर किसानों की सभी फसलों की खरीद समय पर सुनिश्चित करें एक तरफ किसान की आय 50% बढ़ाने की बात और दूसरी तरफ उसके उत्पाद को जहरीला घोषित कर खरीदने से बचना। जब यह फसल सस्ते दामों पर व्यापारियों के लिए बिक कर फिर बाजार में आयेगी तो यह जहर मुक्त हो जाएगी ऐसा उनके पास कोन सा अमृत है।
- किसानों की खरीफ फसल मक्का, ज्वार, धान, तिल, सूरजमुखी, मूंगफली, आदि की समर्थन मूल्य पर खरीद करने की सुविधा सरल किसान हितैषी की जाए।
Advertisement