Picsart 25 06 10 20 56 07 040

बैराड़ में पत्नि के साथ ससुराल आए युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाईड

Picsart 25 06 10 20 56 07 040

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है जहां अपनी पत्नी के साथ ससुराल आए युवक ने फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया है। बैराड़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कमरसिंह प्रजापति निवासी बैराड़ बताया कि उनका साला महेश प्रजापति निवासी वार्ड क्रमांक 19 गणेश कॉलोनी शिवपुरी 9 जून को अपनी पत्नी के साथ ससुराल मारौरा खालसा आया था। इसके बाद 10 जून मंगलवार को महेश घर पर नही था। जब आसपास पता किया तो बह ठाकुरबाबा मंदिर खो बाले के पास महेश पीपल के पेड़ पर फांसी के फंदे पर मृत लटका मिला।

इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगो ने घटना की सूचना बैराड़ थाने दी। जिस पर बैराड़ थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *