बैराड़ में पत्नि के साथ ससुराल आए युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाईड

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है जहां अपनी पत्नी के साथ ससुराल आए युवक ने फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया है। बैराड़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कमरसिंह प्रजापति निवासी बैराड़ बताया कि उनका साला महेश प्रजापति निवासी वार्ड क्रमांक 19 गणेश कॉलोनी शिवपुरी 9 जून को अपनी पत्नी के साथ ससुराल मारौरा खालसा आया था। इसके बाद 10 जून मंगलवार को महेश घर पर नही था। जब आसपास पता किया तो बह ठाकुरबाबा मंदिर खो बाले के पास महेश पीपल के पेड़ पर फांसी के फंदे पर मृत लटका मिला।
इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगो ने घटना की सूचना बैराड़ थाने दी। जिस पर बैराड़ थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
                                              
                                      
                                      
                                              
                                              
                                      