अतवेई पंचायत में भ्रष्टाचार की शिकायत: सरपंच-सचिव पर आरोप, घटिया निर्माण व शासकीय भूमि पर किया अतिक्रमण

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से है जहां जनपद पंचायत पोहरी की ग्राम पंचायत अतवेई में सरपंच, सचिव और सरपंच प्रतिनिधि पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी को शिकायत सौंपकर जांच और कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रघुराज यादव ने बताया कि पंचायत में जिस तरह से घटिया स्तर की सीसी रोड डाली जा रही है, वह एक बारिश में ही बह जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बिना जरूरी अर्थवर्क के बनाई गई है, जो पहले ही उखड़ने लगी है। इसी तरह नालियों का निर्माण भी बिना मानक सामग्री के किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा योजना के तहत बिना काम कराए ही मजदूरी का भुगतान कर दिया गया है। कई अधूरे और घटिया कार्यों को पूरा दिखाकर भुगतान उठाया गया है। यहां तक कि पहले से बने कार्यों को नया दिखाकर दोबारा बजट निकाल लिया गया।
गांव में स्वच्छता और पेयजल की स्थिति बेहद खराब है। ग्रामीणों ने बताया कि इन मदों में लाखों का बजट निकाला गया है, लेकिन ज़मीनी हालात इसके विपरीत हैं। सफाई नहीं होती और पेयजल की भी समस्या बनी हुई है। जब ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव से सवाल किए, तो उन्हें धमकाया गया।ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच के पति ने उन्हें जवाब दिया कि हम तो ऐसे ही काम करेंगे, जो करना है कर लो, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच ने करीब 10 बीघा शासकीय कृषि भूमि पर अवैध कब्जा कर खेती करना शुरू कर दिया है। इससे गांव के मवेशियों के लिए चरने की जमीन नहीं बची। रघुराज यादव, राघव, मस्तराम, माखन यादव, सुरेश, मुलायम, बिहारी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।