Picsart 25 06 10 16 46 16 360

कैरियर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पर छात्रा की टीसी न देने का आरोप: कोरोना समय की फीस की मांग, DM से शिकायत

Picsart 25 06 10 16 46 16 360

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से है जहां बदरवास कस्बे में कैरियर कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल प्रबंधन पर छात्रा की टीसी और अंकसूची रोकने का आरोप है। छात्रा वैष्णवी ओझा के पिता राजेश ओझा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन कोरोना काल की फीस की मांग कर रहा है। वैष्णवी ने एलकेजी से पांचवीं तक इसी स्कूल में पढ़ाई की है। परिवार अब गुना शिफ्ट हो गया है। नए स्कूल में एडमिशन के लिए टीसी और अंकसूची जरूरी है।

राजेश ओझा का कहना है कि उन्होंने हर साल नियमित रूप से फीस जमा की है। इसकी रसीदें भी उनके पास मौजूद हैं। छात्रा वैष्णवी के मुताबिक स्कूल बंद रहने के दौरान की फीस अब टीसी के समय मांगी जा रही है। पिता राजेश ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी। स्कूल संचालक ने उन्हें गुमराह कर शिकायत निरस्त करवा दी। जिला शिक्षा अधिकारी को दिए गए लिखित आवेदन पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

राजेश ओझा ने बताया कि वे सामान्य आर्थिक स्थिति के हैं। स्कूल द्वारा मांगी जा रही अवैध राशि देना उनके लिए संभव नहीं है। उन्होंने जनसुनवाई में कलेक्टर से गुहार लगाई है। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने बदरवास तहसीलदार को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *