Picsart 25 06 09 16 22 24 238

SHIVPURI पुलिस ने 3 लाख 50 हजार की स्मैक के साथ संदीप यादव को दबोचा

Picsart 25 06 09 16 22 24 238

शिवपुरी। खबर करैरा थाना क्षेत्र से है जहां करैरा पुलिस द्वारा अबैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी कर रहे आरोपी को 35 ग्राम स्मैक कीमती 3 लाख 50 हजार रुपये के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 8 जून 2025 को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्मैक लेकर मुंगावली रोड आनन्द सागर के पास कच्चे रास्ते पर बेचने के लिये खडा है उक्त सूचना पर से आरोपी संदीप पुत्र श्रीराम यादव नि. ग्राम करौठा थाना करैरा को 35 ग्राम स्मैक पाउडर एवं एक इलैक्ट्रिक तोल कांटा के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के बिरूद्व धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपीगणो से स्मैक के स्त्रोत के संबध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा विनोद छावई, सउनि बृजराज यादव, सउनि चरन सिंह, प्रआर मोहन बघेल आर हरेन्द्र सिंह, आर सतेन्द्र सिकरवार, आर सोनू श्रीवास्तव, आर सुरेन्द्र सिहं रावत, आर राधेश्याम जादौन, आर मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर चालक रामअवतार गुर्जर थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *