Picsart 25 06 09 12 41 26 149

जिले में फिर सूने घर से चोरी: परिवार शादी में गया, चोर जेवरात सहित डेढ़ लाख नगदी पार कर ले गए

Picsart 25 06 09 12 41 26 149

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघारपुर से है जहां अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवर, नकदी और एक बाइक चुरा ली। वारदात उस वक्त हुई जब घर के सदस्य कोलारस में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।

जानकारी के अनुसार चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और सोने का हार, चार चूड़ियां, दो मंगलसूत्र, बाजूबंद, नथ, बेंदा, दो अंगूठियां, चांदी की करधनी, दो जोड़ी पायलें और करीब डेढ़ लाख रुपए नकद ले गए।

वहीं पास में ही रहने वाले अवधेश धाकड़ की हीरो स्प्लेंडर बाइक (MP33-ZJ-8575) भी चोरी हो गई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *