Picsart 25 06 08 19 39 07 139

बारात में फुल साऊंड में बजा रहे थे आज मेरे यार की शादी है… कोतवाली पुलिस ने डीजे जप्त कर 2 पर की FIR

Picsart 25 06 08 19 39 07 139

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने बारात मे तेज आवाज मे बजा डीजे बजा रहे डीजे व ट्रोला को जप्त आरोपी के बिरूद्व कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

जानकारी के अनुसार 7 जून को पोहरी चौराहा के पास आम रोड पर क्षमता से अधिक तेज आवाज में डीजे बजाने की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा टीम गठित कर पोहरी चौराहा के पास आम रोड पर जाकर तस्दीक कराई तो एक डीजे बारात के साथ आम रोड पर आरोपी नंदकिशोर कुशवाहा लोडिंग छोटा हाथी क्रमांक 33 L 2576 में एक ट्रोला लगाकर उसमें डीजे रखकर एक बारात में बहुत जोर-जोर से गाने बजा रहा था।

जिसके कारण वहां से निकालने वाले लोगों को बच्चों महिलाओं व बुजुर्गो को असहनीय पीणा हो रही थी व कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था डीजे बजाने वाले नंदकिशोर कुशवाहा व छोटा हाथी चालक आदेश रजक का उक्त कृत धारा 15 मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत पाए जाने से लोडिंग छोटा हाथी व ट्रोला में लगे डीजे को जप्त कर कोलहल अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया जाकर आरोपी के कब्जे से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड, उनि उनि0 रामेन्द्र चौहान, उनि० सुमित शर्मा, उनि० आदित्य राजावत, प्र.आर. गजेन्द्र परिहार, आर. अजीत राजावत की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *