SHIVPURI में आग लगने से दो भैंसों की मौत, 5 झुलसी: बचाते समय युवक भी झुलसा

शिवपुरी। खबर जिले के देवगढ़ गांव से है जहां रविवार दोपहर एक खेत की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। इस हादसे में दो भैंसों की जलकर मौत हो गई, जबकि पांच भैंसें गंभीर रूप से झुलस गईं। आग से भैंसों को बचाने में एक युवक भी झुलस गया है।
जानकारी के अनुसार देवगढ़ निवासी फूल सिंह लोधी का खेत गांव से एक किलोमीटर दूर है। उन्होंने खेत पर झोपड़ी बनाकर अपनी सात भैंसों को रखा था। रविवार दोपहर करीब 3 बजे फूल सिंह का छोटा बेटा जीतू लोधी खेत पर सो रहा था। तभी अचानक झोपड़ी से आग की लपटें उठती दिखीं। जीतू ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की।
इस दौरान जीतू ने जान की परवाह किए बिना झोपड़ी में बंधी पांच भैंसों को बाहर निकाला, लेकिन सभी झुलस गईं। वहीं दो भैंसें आग की चपेट में आकर जल गईं। आग से भैंसों को निकालने के दौरान जीतू के हाथ और पैर भी झुलस गए। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन इस घटना में फूल सिंह लोधी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।