Picsart 25 06 07 12 19 45 638

ITBP जवान ने की दूसरी शादी: पहली पत्नि को जान से मारने की धमकी, दूसरी पत्नि के भाई सहित दोस्त पर FIR

Picsart 25 06 07 12 19 45 638

शिवपुरी। खबर शहर के महाराणा प्रताप कॉलोनी से है जहां आईटीबीपी जवान की पहली पत्नी को धमकी देने के मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप कालोनी निवासी निकिता रावत ने पुलिस को बताया कि उसने 15 जुलाई 2024 को सचिन रावत से दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। सचिन ने 5 मई 2025 को भौराना की रहने वाली सपना रावत से दूसरी शादी कर ली। निकिता ने इस मामले की शिकायत आईटीबीपी अधिकारियों से की।

इसके बाद 4 जून को सचिन की दूसरी पत्नी के भाई प्रदीप रावत ने निकिता को फोन किया। प्रदीप ने अभद्र व्यवहार करते हुए धमकी दी कि वह सचिन को नहीं पा सकती। उसने कहा कि अगर सचिन से संबंध नहीं तोड़ा तो 10 दिन के अंदर जान से मार देगा। प्रदीप के बाद उसके दोस्त अनिल ने भी निकिता को फोन कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने निकिता की शिकायत पर प्रदीप और अनिल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *