Picsart 25 06 06 19 16 04 563

कार्य में लापरवाही पर पटवारी मृगेंद्र राजपूत SUSPENDED : एक पटवारी को नोटिस जारी

Picsart 25 06 06 19 16 04 563

शिवपुरी। अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला ने शुक्रवार को कोलारस अनु विभाग में राजस्व विभाग की समीक्षा की। कोलारस आईटीआई कॉलेज में आयोजित बैठक में समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारी उपस्थित रहे।
बैठक में फार्मर रजिस्ट्री, आधार लिंकिंग, स्वामित्व योजना और ई केवाईसी संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

अपर कलेक्टर दिनेश शुक्ला ने समीक्षा के दौरान एक एक कर पटवारियों से समीक्षा की। जिन पटवारी की काम प्रगति थी उन्हें निर्देश भी दिए। उन्होंने समस्त तहसीलदार और नायब तहसीलदार को भी लगातार समीक्षा कर राजस्व संबंधी कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।बैठक में समीक्षा के दौरान तहसील रन्नौद पटवारी हल्का नंबर 102 सुनाज के पटवारी मृगेंद्र सिंह राजपूत के कार्य में काम प्रगति देखते हुए नाराजगी व्यक्त की।

एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि पटवारी मृगेंद्र सिंह राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके अलावा पटवारी हल्का नंबर 103 ढकरोरा के पटवारी अभिषेक सोनवंशी को नोटिस जारी किया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *