Picsart 25 06 08 15 54 43 510

SHIVPURI में बहन-भाभी के झगड़े में बीच-बचाव करना पड़ा महंगा: बहन ने सिलबट्टे से भाई का सिर फोड़ दिया,FIR

Picsart 25 06 08 15 54 43 510

शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र से है जहां महलसराय में एक भाई को अपनी बहनों के बीच बीच-बचाव करना महंगा पड़ गया। बहनों ने भाई पर ही हमला कर दिया। घटना रविवार की है। शिवराज आदिवासी बाजार से घर लौटा था। उस समय उसकी बुआ की बेटियां सरोज और शीला उसकी भाभी से झगड़ा कर रही थीं। शिवराज ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो स्थिति बिगड़ गई।

इस दौरान शीला ने शिवराज को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद सरोज ने पास रखी मसाला पीसने की सिल उठाकर उसके सिर पर दे मारी। इस हमले से शिवराज के सिर से खून बहने लगा। घायल शिवराज अपनी भाभी के साथ देहात थाने पहुंचा। उसने दोनों बहनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी बहनों के बयान लेकर घटना की जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *