सावधान: एक्टिवा की सीट के नीचे 35 किमी दूर नरवर से बैठकर आया घोडा पछाड सांप, शिवपुरी के स्नैक एस्पर्ट ने पकडा

शिवपुरी। खबर चौकाने बाली और पाठकों को साबधान करने बाली शहर के वार्ड क्रमांक 2 शक्तिपुरम कॉलोनी खुडा से आ रही है। जहां आज एक युवक की एक्टिवा में एक सांप लगभग 35 किमी का सफर करके शिवपुरी पहुंचा है। इस दौरान युवक गाडी को चलाता रहा। गनीमत रही कि युवक को सांप ने मालिक को कोई हानि नहीं पहुंचाई। इस मामले की भनक युवक को उस समय लगी जब युवक ने शिवपुरी पहुंचकर डिग्गी में रखा सामान खोला तो उसमें एक सांप बैठा हुआ दिखाई दिया।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी के वार्ड 2 के रहने वाले पवन शर्मा आज अपनी एक्टिवा से शिवपुरी से नरवर गए थे। जब लौटकर आए और उन्होंने की स्कूटर की डिग्गी मे आराम फरमाता तीन फिट लम्बा घोडपछाड सांप दिखा, स्कूटर में सांप होने की खबर से आसपास हडकंप मच गया मौके पर स्नैक कैचर को बुलाया और उसने कडी मशक्कत के बाद घोडापछाड सांप को पकडा। जिसे जंगल में छोडने स्नैक केचर राकेश रजक ले गया।
बताया जा रहा है कि पवन शर्मा किसी कार्य से स्कूटर से नरवर गये हुये थे और नरवर मे जब उनका स्कूटर खडा था तभी ये सांप उनके स्कूटर मे घुस गया और शिवपुरी पहुंच गया। गनीमत ये रही की सांप चलते स्कूटर से बाहर नहीं निकला नहीं तो कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। स्वतंत्र शिवपुरी का सभी पाठकों से आग्रह है कि आप अपने वाहनो को अच्छी तरह से देखकर ही चलाया करें और खेत तलाबों घने जंगलों और नालीयों के पास अपने वाहनों को सावधानी पूर्वक रखा करें और चलाने से पहले वाहन के चारों तरफ नजर से जांच कर लिया करें।
