BREAKING NEWS: अनियंत्रित ट्रेक्टर ने 19 वर्षीय मनीष को उड़ाया, मौके पर ही मौत

नरवर। अभी अभी खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के नरवर कस्बे के लोडी माता मंदिर के पास से आ रही है। जहाँ एक अनियंत्रित ट्रेक्टर ने एक युवक को उड़ा दिया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रेक्टर चालक मौके से भाग रहा था। जिसे पुलिस की सक्रीयता के चलते पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार नरवर के वार्ड क्रमांक 1 के निवासी मनीष जाटव पुत्र सूरत सिंह जाटव उम्र 19 साल आज अपने घर से बस स्टैंड लोड़ी माता मंदिर के पास टहल रहा था तभी सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रेक्टर ने युवक को उड़ा दिया।

बताया गया है कि ट्रैक्टर ने युवक को इतनी जोर से टक्कर मारी युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।

बताया गया है कि ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया था लेकिन नरवर पुलिस की सक्रियता से एक्सीडेंट करने वाले ट्रैक्टर को पकड़कर नरवर थाना ले लाया गया। इस मामले की सूचना पर नरवर के लोगों को एक घटना की जानकारी लगी तो सैकड़ों लोग नरवर हॉस्पिटल पर एकत्रित हो गए फिलहाल युवक की डेड बॉडी नरवर हॉस्पिटल पर रखी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *