कोलारस में खुलेआम मौत का इंजेक्शन लगा रहे है झोलाछाप डॉक्टर, डॉ धाकड के गलत इंजेक्शन से ​बिगडी मासूूम की हालात

कोलारस।​ जिले के कोलारस में झोलाछाप चिकित्सकों की भरमार है। आए दिन झोलाछाप चिकित्सकों के गलत इलाज मरीज मौत के मुंह में समा रहे है। बताया गया है कि कोलारस के राई रोड पर संचालित क्लीनिक के संचालक डॉ धाकड़ के गलत इलाज के चलते मासूम बालक की हालत गंभीर जिला चिकित्सालय में अपना इलाज करा रहा है।

विदित हो कि स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते कोलारस नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार दिखाई दे रही है जिसके चलते बिना अनुभव बिना डिग्री बिना रजिस्ट्रेशन के कोलारस नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में अवैध झोलाछाप चिकित्सकों के क्लिनिको की भरमार दिखाई दे रही है और ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों की लाइन भी इन चिकित्सकों के यहां लगी हुई दिखाई दे रही है।

कुल मिलाकर यह चिकित्सक खुलेआम मरीजों को बोतल इंजेक्शन लगा रहे हैं और इलाज के नाम पर मनमानी फीस वसूलने में जुटे हुए हैं आखिर कोलारस स्वास्थ्य विभाग इन झोलाछाप चिकित्सकों पर आखिर क्यों कार्यवाही नहीं कर रहा है।

राई रोड पर संचालित क्लीनिक के चिकित्सक के गलत इलाज से मासूम बालक जिला चिकित्सालय में जिंदगी और मौत से कर रहा है सामना कोलारस नगर के राई रोड पर संचालित धाकड़ क्लीनिक के संचालक डॉ गणेश धाकड़ द्वारा ग्राम सरजापुर के मासूम बालक राहुल रजक का गलत इलाज करने के चलते वह मासूम l बालक जिला चिकित्सालय शिवपुरी में इलाज करा रहा है और उसकी गंभीर हालत है इसके बावजूद भी यह क्लीनिक संचालित है आखिर क्यों ऐसे के स होजाने के बावजूद भी क्लीनिक नियमित रूप से आज भी संचालित हो रहा है आखिर क्यों क्यों ऐसे चिकित्सक पर कार्यवाही नहीं की जा रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *