मटके से पानी पीने गया था ब्रजनंदन: सांप ने डस लिया, मौत

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से है जहां सांप के डसने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना भड़ौता मुकुंदपुरा गांव में मंगलवार रात करीब 8 बजे की है।
जानकारी के अनुसार ब्रजनंदन पिता तारा सिंह अपने घर पर टीवी देख रहा था। जब वह पानी पीने के लिए मटके के पास गया, तभी एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। इसके बाद बालक की तबीयत बिगड़ने लगी।
परिजन तुरंत बच्चे को जिला अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने सांप को मार दिया। जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Advertisement