प्रदेश में 14 वीं रैंक हासिल कर पोहरी के अनुज शिवहरे बने असिस्टेंट प्रोफेसर

शिवपुरी। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अस्सिटेंट प्रोफेसर परीक्षा 2022 में पोहरी निवासी वरिष्ठ शिक्षक महेश शिवहरे व शिक्षिका ममता शिवहरे के पुत्र का चयन अस्सिटेंट प्रोफेसर के पद पर अंग्रेजी साहित्य विषय से हुआ है पहले ही प्रयास में 25 वर्षीय अनुज ने प्रदेश अंतिम मेरिट सूची में 14वां स्थान प्राप्त किया है अनुज शुरू से ही होनहार है व प्रथम प्रयास में सीटेट, सेट, नेट आदि परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं।
जोकि वर्तमान में सीएम राइज बीना में उच्च माध्यमिक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं गौरतलब है की शासकीय सेवा में यह तीसरी पीढ़ी है व अनुज स्व.बलराम मुंशी के पोत्र है जो पंचायत में लेखापाल अधिकारी के रूप में कार्यरत थे व परिवार में अनुज व उनके पिता महेश व माता ममता शिवहरे सहित बड़े भाई अनमोल शिवहरे भी उच्च माध्यमिक शिक्षक के तौर पर कार्यरत हैं।
जिसमें दोनों भाईयों का चयन पिछली वर्ष ही उच्च माध्यमिक शिक्षक के रूप में हुआ था। इस उपलब्धि पर परिवार सहित शिक्षक वर्ग के लोगों ने शुभाशीष देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। उनका कहना है कि मेरा चयन माता पिता के संघर्ष व विश्वास का प्रतिफल है जिन्होंने मुझे ग्रामीण परिवेश में भी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया व इसे में उपलब्धि नही एक दायित्व के तौर पर देखता हूं।