Picsart 25 05 31 20 23 01 010

यातायात नियमों का उल्लंघन करने बाली बसों पर कार्यवाही: 16 बसों पर 8 हजार का जुर्माना

Picsart 25 05 31 20 23 01 010

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाड़ा व अमोला थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 16 बसों पर 8 हजार का जुर्माना लगाते हुए कार्यवाही की है।

जानकारी के अनुसार थाना सतनबाडा द्वारा हाइवे पर मय फोर्स के चैकिंग के दौरान यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाली 12 बसों पर चालानी कार्यवाही करते हुये 6 हजार रूपए की चालान राशि बसूली गयी एवं इसी क्रम मे थाना अमोला द्वारा कार्यवाही करते हुये 4 बसों पर चालानी कार्यवाही की गयी जिसमे 2 हजार रूपए चालानी राशि बसूल की गयी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *