Picsart 25 05 30 18 43 58 986

शिवपुरी में 25 से अधिक कॉलोनियों में कल नहीं आएगी, देखिए आपकी कॉलोनी का नाम तो नहीं…

Picsart 25 05 30 18 43 58 986

शिवपुरी। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, शहर पूर्व क्षेत्र शिवपुरी के प्रबंधक ने बताया है कि 01 जून को 33/11 के.व्ही. वाणगंगा उपकेन्द्र पर 5 एमव्हीए का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर (पीटीआर) लगाए जाने एवं 11 के.व्ही. लाइन से संबंधित कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते शिवपुरी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निर्धारित समयावधि में विद्युत प्रवाह अस्थायी रूप से बाधित रहेगा। शहर को कई कालोनियों में प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

इस अवधि में जिन 11 के.व्ही. फीडरों पर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी, उनमें सिटी फीडर, विष्णु मंदिर फीडर, चीलोद फीडर, सेलिंग क्लब फीडर, आर.के. पुरम फीडर, सोनचिरैया फीडर तथा टी.वी. टावर फीडर शामिल हैं।

इन फीडरों से संबंधित प्रभावित क्षेत्र शंकर कॉलोनी, कोर्ट रोड, सदर बाजार, विष्णु मंदिर क्षेत्र, गुलाबशाह दरगाह, सर्वोदय नगर, इंदिरा कॉलोनी, फक्कड़ कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, जल मंदिर, मीट मार्केट, सेलिंग क्लब, वनविधालय क्षेत्र, मोहनी सागर कॉलोनी, आर.के. पुरम, नूरानी मस्जिद, झींगुरा, करोदी कॉलोनी, द्वारिकापुरी, दर्पण कॉलोनी, ग्वालियर बायपास, नमो नगर, नवग्रह मंदिर, टी.वी. टावर रोड, पटेल नगर एवं विवेकानंद पुरम क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *