Picsart 25 05 30 18 48 36 155

BEO प्रकाश सूर्यवंशी SUSPENDED : कपटपूर्ण भुगतान के मामले में हुई कार्यवाही

Picsart 25 05 30 18 48 36 155

शिवपुरी । कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खनियाधाना के कपटपूर्ण भुगतानों के मामले में संभागायुक्त मनोज खत्री ने कार्यवाही की है और खनियाधाना बीईओ प्रकाश सूर्यवंशी को निलंबित कर दिया है। आयुक्त कोष एवं लेखा ने इस संबंध में संदिग्ध पाये गये बैंक खातों की सूची प्रेषित कर प्रकरण में जॉच कराकर उत्तरदायी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। तब तत्काल अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग पिछोर अध्यक्षता में 4 सदस्यीय जाँच समिति का गठन किया गया और प्रकरण में जाँच करायी गयी।

जॉच प्रतिवेदन में प्रकाश सूर्यवंशी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खनियाधाना द्वारा कपटपूर्ण भुगतान की कुल राशि 81 लाख 23 हजार 728 रूपए होना प्रतिवेदित किया गया है। जाँच प्रतिवेदन अनुसार प्रकाश सूर्यवंशी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, खनियाधाना द्वारा आहरण अधिकारी के दायित्वों का पालन न करना, लॉगिन पासवर्ड अनाधिकृत व्यक्तियों को सौंपना, बिना सक्षम स्वीकृति स्वयं के यात्रा देयक एवं जी.पी.एफ. पार्ट फाइनल का आहरण करना, बिना सक्षम स्वीकृति के शासकीय खाता संचालित रखना एवं चेक से कपटपूर्ण भुगतान करना, ओमकार धुर्वे से बैंक खाते में राशि प्राप्त करना एवं आई.टी.एक्ट 2000 एवं म०प्र० वित्तीय संहिता भाग-1 नियम-25 के तहत प्रकाश सूर्यवंशी शासकीय राशि के कपटपूर्ण आहरण के लिए उत्तदायी दोषी पाते हुए प्रकाश सूर्यवंशी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में सूर्यवंशी का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला शिवपुरी रहेगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *