चकरामपुर हत्याकांड: एसपी से मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, पीड़ित बोला- 4 लोगों की हत्या का आरोपी खुलेआम घूम रहा है

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से है जहां नरवर क्षेत्र में 17 नवंबर 2023 को हुए नरसंहार के मुख्य आरोपी अजीत कुशवाह की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। इस वजह से पीड़ित परिवार भय और डर के साये में जीने को मजबूर है। पीड़ित भोला भदौरिया ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को आवेदन देकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार भोला भदौरिया ने बताया कि ग्राम चकरामपुर में कुशवाह समाज के एक बड़े समूह ने 17 नवंबर 2023 को चार लोगों की हत्या कर दी थी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। यह मामला इलाके में बहुत चर्चा में रहा, लेकिन आज तक आरोपी अजीत कुशवाह फरार है।
भोला भदौरिया ने बताया कि आरोपी को नरवर क्षेत्र और चकरामपुर गांव में खुलेआम घूमते देखा गया है। इस कारण परिवार के लोग अपनी जान को लेकर भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि कई बार इस बात की सूचना एसडीओपी करैरा को भी दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़ित पक्ष ने पुलिस से अनुरोध किया है कि फरार आरोपी पर जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया जाए। साथ ही, आरोपी की गिरफ्तारी से उन्हें न्याय मिले और उनकी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो