शिवपुरी में बारात में डांस के दौरान विवाद: बारातियों ने युवक को बुरी तरह पीटा, पत्थर पटककर भाग गए, FIR दर्ज

शिवपुरी। खबर शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र से है जहां फक्कड़ कॉलोनी में बुधवार रात बारात में शामिल युवकों के बीच डांस के दौरान विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक को बारातियों ने बेरहमी से पीट दिया और पत्थर पटककर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार मोहना से विकास जाटव की बारात फक्कड़ कॉलोनी स्थित भूरा जाटव के घर आई थी। रात करीब 1 बजे बारात जैसे ही लड़की वालों के घर के बाहर पहुंची, वहां डीजे पर डांस चल रहा था। इसी दौरान किशन शाक्य पिता छोटेलाल निवासी मोहना उम्र 25 साल का डांस कर रहे अन्य युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इस दौरान विवाद इतना बढ़ा कि कुछ युवकों ने मिलकर किशन की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान एक युवक ने बड़ा पत्थर उठाकर किशन के ऊपर पटक दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल किशन को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। गुरुवार दोपहर किशन शाक्य व उसके परिजनों ने फिजिकल थाना पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। किशन ने बताया कि हमला करने वाले युवक मोहना के नहीं थे। संभवतः वे दूल्हे के रिश्तेदार या बाहर के दोस्त हो सकते हैं। फिजीकल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।