SHIVPURI मे 24 बर्षीय युवक की करंट से मौत: मकान में पुट्टी करते समय खुले तारों से लगा करंट

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से है जहां ठाकुर बाबा कॉलोनी में एक दुखद घटना सामने आई। पोहरी बस स्टैंड के पीछे स्थित एक निर्माणाधीन मकान में बिजली के खुले तार से करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ठकुरपुरा निवासी 24 वर्षीय नरेश जाटव पुत्र गोपाल जाटव बुधवार शाम करीब 6 बजे नरेश मकान में पुट्टी का काम कर रहा था। इसी दौरान वह बिजली के खुले तार की चपेट में आ गया।
साथी मजदूर तुरंत जिला अस्पताल ले गए
हादसे के बाद उसके साथी मजदूर उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही जिला अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisement