रॉग साईड पर टमाटर से भरी लोडिंग को दौडा रहा था आरोपी, ट्रक ने टक्कर मारी और परखच्चे उड गए,एक की मौत

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस बायपास से आ रही है। जहां टमाटर से भरी एक लोडिंग रॉग साईड से जा रही थी। जिसे सामने से आ रहे ट्रक ने उडा दिया। इस हादसे में लोडिंग के चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां युवक ने उपचार के दौरान दम तोड दिया।

जानकारी के अनुसार बीती रात्रि लगभग 11 बजे पिकअप लोडिंग वाहन में टमाटर भरकर लोडिंग वाहन का चालक फोरलेन की रॉन्ग साइड में दौड़ा रहा था। इसी दौरान खालसा होटल के पास गुना से शिवपुरी जा रहे एक ट्रक की पिकअप लोडिंग वाहन की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में लोडिंग वाहन के परखच्चे उड़ गए।

2 वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत की आवाज दूर-दूर तक पहुंची। दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद लोडिंग वाहन में फंसे चालक को बाहर निकाला और 108 की मदद से शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। फिलहाल चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। चालक की जेब में ललितपुर निवासी लखनलाल के नाम का आधार कार्ड पुलिस को मिला है। पुलिस चालक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। खबर लिखे जाने तक युवक की शिनाक्त नहीं हो सकी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *