अचला देवी पेट्रोल पंप पर जा रहा था युवक,लुटेरों ने लिफ्ट मांगी और उसे लूट लिया

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के काली पहाडी भितरगंवा से आ रही है। जहां एक युवक के साथ लिफ्ट के बहाने लूट की बारदात को अंजाम दिया है। आरोपीयों ने युवक से पहले लिफ्ट मांगी। उसके बाद जब युवक ने लिफ्ट दे दी तो दो और आरोपी बाईक से आ गए और उन्होंने युवक के आगे बाईक लगाकर युवक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया और उसके बाद फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार सुखबीर पुत्र रामसिंह लोधी ने पुलिस थाना पिछोर में शिकायत करते हुए बताया है बीती रात्रि लगभग 12 बजे वह अपनी बाईक से अचला देवी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने जा रहा था। तभी रास्ते में एक युवक ने उससे लिफ्ट मांगी। जिसपर युवक ने उसे अपने साथ विठा लिया कुछ दूरी पर जाकर पीछे से दो बाईकर्स बदमाशों ने युवक को आॅवरटैक कर रोक लिया और तीनों ने मिलकर युवक से कहा कि तेरे पास जो भी है सब दे दे।

बताया गया है कि आरोपीयों ने युवक की जेव में रखा 8 हजार रुपए कीमत का मोबाइल और पेंट की जेब में रखे साढ़े 4 हजार रुपए लूट लिए थे। पीडित ने बताया है कि उसके साथ आरोपीयों ने मारपीट भी की थी। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना पिछोर में की। जहां पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *