साहब! मकान बनाने के लिए एक बीघा जमींन को हडपना चाहते है आरोपी,नहीं देने पर RAPE की झूठी शिकायत की धमकी

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास आए एक परिवार ने अपने ही गांव के पडौसी महिला और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि गांव के दबंग उसे परेशान कर रहे है। वह लगातार उससे जमींन मांग रहे हैै। जमींन नहीं देने पर जान से मारने और रेप की झूठी एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दे रहे है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को आवेदन देते हुए पीडित ने बताया है कि वह ग्राम नेतवास का निवासी है। इस गांव में उसकी कृषि भूमि है। इसी गांव के जगदीश पुत्र प्रह्लाद एवं गीता बाई पत्नी जगदीश, मचला पुत्री जगदीश रावत, ग्राम नेतवास द्वारा जबरदस्ती एक बीघा भूमि की मांग की जा रही है वही कहा जाता है कि उक्त भूमि में वह अपना मकान बनाएंगे अगर तुमने भूमि नहीं दी तो जैसे हमने ओमप्रकाश पुत्र सिखलाल लाल रावत को जेल पहुंचाया है उसी प्रकार तुम लोगों को भी जेल पहुंचाएंगे वहीं इसी क्रम में बलात्कार और अन्य जी झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है युवक ने बताया कि फोन करके भी धमकी दी जा रही हैं जिसकी रिकॉर्डिंग उसके पास उपलब्ध है ऐसा आवेदन में लिखा है युवक ने एसपी से गुहार लगाई हैं। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *