इलाज कराने झांसी जा रहे शिक्षक को बेटे सहित ट्रक ने कुचल दिया, पिता की मौत, बेटा गंभीर

शिवपुरी। खबर एनएच-27 हाइवे से है जहां पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक सवार पिता-बेटे को कुचल दिया। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, पिपरो मायापुर गांव निवासी चेतराम प्रजापति अपने बेटे राजकुमार प्रजापति के साथ गुरुवार सुबह 7 बजे बाइक से झांसी इलाज कराने जा रहे थे। जैसे ही वे अशोक होटल के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चेतराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
देशराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि देशराज प्रजापति शासकीय शिक्षक थे। वहीं, बेटा राजकुमार गांव में खेती-बाड़ी का काम देखता था।
