Picsart 25 05 29 17 35 53 841

SP अमन सिंह राठौड़ ने किया कोलारस थाना व लुकवासा चौकी का निरीक्षण: 2 पुलिस अधिकारियों को नोटिस

Picsart 25 05 29 17 35 53 841

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने कल रात्रि में थाना कोलारस तथा लुकवासा चौकी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना स्टाफ को सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की निर्देश दिए। साथ ही धर्मशाला लॉज इत्यादि में रुकने वाले संदेही तत्वों को भी चेक करने की निर्देश दिए।

इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बसों की फिटनेस परमिट को चेक करने के भी निर्देश दिए। थाना प्रभारी को शाम के समय थाने की अधिकतम बल के साथ थाना क्षेत्र में भ्रमण करने के भी निर्देश दिए।

साथ ही थाना क्षेत्र के गुंडो हिस्ट्रीशीटर तथा जिला बदर को नियमित रूप से चेक करने के निर्देश दिए एवं थाने की गुंडा रजिस्टर को चेक करने पर पाया गया कि कुछ गुंडो की चेकिंग नियमित रूप से नहीं की गई है इसके लिए सम्बंधित बीट प्रभारी, थाना प्रभारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *