Picsart 25 05 29 17 32 15 233

शिवपुरी में हाईवोल्टेज लाइन का तार गिरने से 7 भैंसो की मौत

Picsart 25 05 29 17 32 15 233

शिवपुरी। खबर जिले की नरवर तहसील से है जहां खोदा गांव में हाई वोल्टेज लाइन का तार गिरने से सात भैंसों की मौत हो गई। हादसा गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब हुआ। इसमें से एक भैंस झुलस गई। घटना सुरेंद्र गुर्जर के खेत में हुई, जहां उनकी भैंसें चर रही थीं।

जानकारी के अनुसार बिजली का तार अचानक खेत में गिरा। तार की चपेट में आने से सात भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध जताया।

ग्रामीणों ने बताया कि यह तार पिछले चार दिनों से टूटा हुआ था। उन्होंने कई बार विद्युत विभाग को इसकी सूचना दी थी। लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के कई घंटों बाद तक न तो विद्युत विभाग का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही प्रशासन की तरफ से कोई मदद मिली।

सुरेंद्र गुर्जर ने बताया कि इन भैंसों से उनका परिवार अपनी आजीविका चलाता था। अब वे आर्थिक संकट में हैं। ग्रामीणों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित किसान को उचित मुआवजे की मांग की है। गांव में लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *