Picsart 25 05 29 17 29 59 954

पति को नींद को गोली खिलाकर ढाई लाख के जेवरात सहित नगदी व मोबाइल लेकर प्रेमी संग फरार हुई पत्नि,एक माह पहले हुई थी शादी

Picsart 25 05 29 17 29 59 954

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से है जहां एक नवविवाहिता पर पति को नींद की खोली खिलाकर ढ़ाई लाख के जेवर, 30 हजार नगदी और मोबाइल चोरी का आरोप है। पति ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। मामला दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम डामरोन कला का है। पति की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम डामरोन कला के अभिषेक वंशकार पुत्र मोहन वंशकार उम्र 22 साल की शादी 30 अप्रैल को ग्राम परसौंदा निवासी युवती निशा के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ सामान्य चलता रहा, लेकिन 27 मई की रात को स्थिति अचानक बदल गई। अभिषेक का आरोप है कि पत्नी ने रात के भोजन में नींद की गोलियां मिलाईं। गोलियों के असर से अभिषेक गहरी नींद में सो गया, जिसका फायदा उठाकर उसकी पत्नी निशा घर में रखे करीब ढाई लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर, 30 हजार रुपए नगद और हाल ही में खरीदा गया करीब 10 हजार रुपए का मोबाइल लेकर फरार हो गई।

जब 28 मई की सुबह अभिषेक की नींद खुली तो उसने पत्नी को घर पर नहीं पाया। उसने आसपास के स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। पत्नी का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा। परिजनो का आरोप है कि निशा का प्रेमप्रसंग भूपेंद्र पाल से चल रहा था उसे कई बार उससे बातचीत करते हुए देखा था। परिजनो का आरोप है कि निशा उसके प्रेमी भूपेन्द्र पाल के साथ भागी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *