Picsart 25 05 29 17 25 29 552

शिवपुरी में शादी सामरोह में पिस्टल से हवाई फायर करते युवक का वीडियो वायरल

Picsart 25 05 29 17 25 29 552

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से है जहां पिछोर थाना क्षेत्र के मोटा पनिहारी गांव में 27 मई को आयोजित एक शादी समारोह में एक युवक का हवाई फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है। फायरिंग करने वाला युवक दतिया जिले के ग्राम कमरारी, थाना जिगना का रहने वाला विपिन राजपूत बताया है। बता दे कि दतिया पुलिस ने 2 मई को युवक को पिस्टल से हवाई फायर कर लोगों पर रौब झाड़ने के मामले में गिरफ्तार किया था। उस समय आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद की गई थी। अब एक बार फिर विपिन राजपूत द्वारा हवाई फायर किए जाने का मामला सामने आया है, जबकि उसके पास से पहले ही एक पिस्टल जब्त की जा चुकी है। ऐसे में उसके पास आए हथियार पर सवाल उठता है।

बता दे कि उक्त आरोपी खुद को वरिष्ठ अधिकारियों का करीबी बताकर ठगी की घटनाओं को भी अंजाम दे चुका है। 5 नवंबर को विपिन राजपूत कमर में पिस्टल लगाकर शिवपुरी जिले के रन्नौद क्षेत्र के ग्राम लगदा पहुंचा था। यहां उसने खुद को दतिया में रह चुके शिवपुरी एसपी और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का करीबी बताया। इसके बाद ग्राम लगदा निवासी देवेंद्र लोधी को एक एफआईआर से नाम कटवाने का झांसा दिया।

आरोपी ने पीड़ित से 80 हजार रुपए की मांग की, जिसमें से 20 हजार रुपए एफआईआर से नाम कटने के बाद देने की शर्त रखी गई। इस संबंध में पीड़ित देवेंद्र लोधी ने 10 नवंबर को एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *