जमीनी विवाद के चलते युवक को पिता-पुत्र ने लाठी-डंडों से पीटा, बचाने आई पत्नि को भी नहीं बख्शा

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से है जहां कालीपहाड़ी में जमीन विवाद के चलते युवक की लाठी डंडों से मारपीट कर दी। युवक को नरवर से शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर किया है। जहां पर उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार भूरा बघेल निवासी काली पहाड़ी थाना नरवर ने बताया कि शुक्रवार की शाम 4 बजे जमीनी विवाद के चलते परिवार के मातादीन बघेल और अरुण बघेल ने लाठी डंडों से भूरा व उसकी पत्नी बबीता बघेल की मारपीट कर दी। इसके बाद युवक की हालत गंभीर हो गईव। जिसे नरवर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से युवक को गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर उसका उपचार जारी है।
Advertisement
