Picsart 25 05 27 20 14 45 871

दिनारा के छितीपुर में मुकेश गुप्ता के मूंगफली से भरे मकान में लगी आग, 250 बोरी जली: घर की छत-दीवारें गिरीं

Picsart 25 05 27 20 14 45 871

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के छितीपुर गांव से है जहां मंगलवार की सुबह एक मकान में आग लगने से बड़ी क्षति हो गई। यह मकान मुकेश गुप्ता की दुकान के पीछे स्थित है, जिसमें आग लगने से करीब 250 बोरी मूंगफली जलकर राख हो गई। हादसे में मकान की छत और दीवारें भी धराशायी हो गईं।

मकान मालिक मुकेश गुप्ता ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 5 बजे आग लगने की जानकारी मिली। जब वे मौके पर पहुंचे तो लपटें तेज थीं और आसपास के ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो चुके थे। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए फायर बिग्रेड को सूचना दी और आग बुझाने में जुट गए। कुछ देर बाद करैरा से पहुंची फायर बिग्रेड पहुंची तब तक गांव बालो ने आग पर काबू पा लिया था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *