BA-BSC के छात्र-छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन: परीक्षा केंद्र पोहरी के स्थान पर बैराड़ में रखने की मांग, बोले-ग्रामीण क्षेत्रों से दूरी तय करना होगा मुश्किल

बैराड़। खबर बैराड़ क्षेत्र से है जहां शिवशंकर महाविद्यालय बैराड़ के BA-BSC प्रथम बर्ष के छात्र छात्राओं ने परीक्षा केंद्र बदलने की मांग को लेकर तहसीलदार बैराड़ दृगपाल सिंह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। स्टूडेंट का कहना है कि उनका परीक्षा सेंटर पोहरी कर दिया है, ज्यादातर छात्र-छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र से है तो परीक्षा के दौरान पोहरी की दूरी तय करना उनके लिये परेशानी बन रही है इसलिए उन्होंने परीक्षा केंद्र को बैराड़ के किसी भी शासकीय विद्यालय में रखने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को बैराड़ तहसील केंद्र पर उपस्थित हुए बीए बीएससी के छात्र-छात्राओं ने दिए ज्ञापन में उल्लेख है कि शिवशंकर महाविद्यालय बैराड़ का परीक्षा केन्द्र शासकीय महाविद्यालय पोहरी को बनाया गया है। जिसमें शासकीय महाविद्यालय पोहरी की दूरी लगभग 25 किमी तक है। बताया कि सभी छात्र-छात्राएँ गाँव जैसे भिलौड़ी, ऊमरी, कदवई, दुबैरा, बड़ोदा, सहतराम, फरारा, बुढ़दा, धोवनी, खाँदी, महेशपुर, गोपालपुर आदि गाँव की बैराड़ से दूरी लगभग 40-60 से किमी है। शासकीय महाविद्यालय पोहरी की दूरी लगभग 60-70 किमी होगी। जिसमें छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर पहुँचना बहुत कठिन होगा जो कि इस भीषण गर्मी में इतनी अधिक दूरी पर परीक्षा केन्द्र बनाना व विद्यालय को छात्र-छात्राओं के हित में निर्णय लेना उचित होगा।
उन्होंने राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन मे बताया कि हम कुल सचिव महोदय क्रान्ति वीर तात्या टोपे विश्वविद्यात्रय गुना को अवगत करा चुके है,लेकिन उनके द्वारा आज दिनाँक तक कोई निर्णय नहीं लिगा है। क्षेत्र में कोई भी शासकीय महाविद्यालय न होने से सभी छात्र-छात्राऐं अशासकीय महाविद्यालय में पढ़ाई करते हैं, उन्होने मांग की है कि किसी भी शासकीय विद्यालय बैराड़ में परीक्षा केन्द्र रखा जाये। उन्होंने बताया है कि 2 जून 2025 से उनकी परीक्षाएं प्रारंभ होंगी उससे पहले उनका परीक्षा केंद्र बदला जाए।