अवैध शराब की तस्करी कर रहे राजा परिहार को करैरा TI ने दबोचा, 12 हजार की शराब जप्त

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से है जहा करैरा पुलिस ने हाथभट्टी की कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी राजा परिहार के कब्जे से 12 हजार रूपए की 60 लीटर शराब को जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार करैरा थाना प्रभारी द्वारा दिनांक 27 मई 2025 को मुखविर की सूचना पर से सिद्ध बाबा मंदिर के पास टोरिया रोड ग्राम दाबरभाट से आरोपी राजा परिहार पुत्र सुरेश परिहार उम्र 23 बर्ष निवासी दाबरभाट थाना करैरा को कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जिसकी कीमत 12 हजार रुपये को विधिवत जप्त किया आरोपी राजा परिहार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुध्द धारा 34(2) आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा निरी विनोद छावई ,उनि रामानंद पचौरी, प्र.आर बीरेन्द्र सिंह , आर दीपेन्द्र गुर्जर, आर हिम्मत सिंह, आर विकाश, आर संतोष पाठक थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है ।