Picsart 25 05 26 20 05 31 409

चरित्र संदेह के चलते पति ने पत्नि के चेहरे को एसिड से जला डाला: TI विकास यादव ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Picsart 25 05 26 20 05 31 409

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने पत्नि पर एसिड फेंककर चेहरा जलाने बाले आरोपी पति को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है बता दे कि पति ने पत्नि पर चरित्र संदेह के चलते तेजाब फैंक दिया था शिकायत के बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 24 मई 2025 को फरियादिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम बूढाडोंगर ने रिपोर्ट करते हुए बताया कि आज दोपहर मैं घर पर थी मेरा पति शराब पीकर आया और अश्लील गालियां देकर मेरे चरित्र पर लालछन लगाते हुए तेजाब लेकर आया और जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर तेजाब डाल दिया जिससे मेरा चेहरा, गर्दन, सिर के बाल एवं चमडी जल गई। जिस पर पुलिस थाना बदरवास ने अपराध धारा 109(1), 124(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

थाना प्रभारी बदरवास द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपनी टीम के साथ आरोपी राजू धाकड पुत्र श्यामलाल धाकड उम्र 45 साल निवासी ग्राम बूढाडोंगर थाना बदरवास को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

इनकी रही भूमिका निरीक्षक निरी. विकास यादव, उनि रंगलाल मेर, सउनि जगदीश पारासर, सउनि गोपाल बाबू, सउनि राकेश शिवहरे, प्रआर. सुरेन्द्र राय, प्रआर. रघुवीरसिंह लोधा, प्रआर. शैतानसिंह भील, आर. दीपक शर्मा, आर. बृजेश भील, आर. सुनील, आर. नेपालसिंह भील, आर. रामसिंह पटेलिया, आर. थानसिंह, आर. निर्मल बारेला, आर. दर्शन रावत, आर. चालक दीनू रघुवंशी की विशेष भूमिका रही ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *