Picsart 25 05 26 19 50 52 977

भतीजों ने मिलकर चाचा को पीट-पीटकर मार डाला: TI विकास यादव ने 24 घंटे में पकड़कर भेजा जेल

Picsart 25 05 26 19 50 52 977

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से है जहाँ हबदरवास थाना प्रभारी विकास यादव ने हत्या के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि आरोपीयो ने अपने ही चाचा की मार-मारकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार दिनांक बीते 16 मई 2025 को फरियादी जामसिंह पटेलिया पुत्र सुखराम पटेलिया उम्र 50 साल निवासी ग्राम भरका चितारा ने रिपोर्ट की थी कि मेरी व मेरे लडके मूलचन्द पटेलिया, शंकर पटेलिया की आरोपीगण पन्ना पटेलिया, कन्हैया पटेलिया, सुनील पटेलिया, मनोज पटेलिया ने मारपीट की जिस पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर घायलों को ईलाज हेतु अस्पताल बदरवास में भर्ती कराया गया। मजरूब जामसिंह पटेलिया की सिर में चोट के कारण मृत्यु हो जाने से प्रकरण में हत्या की धारा इजाफा की गई।

मामले में थाना प्रभारी बदरवास द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए टीम के साथ आरोपीगण पन्ना पटेलिया पुत्र झीतरा पटेलिया उम्र 35 साल, कन्हैया पुत्र झीतरा पटेलिया उम्र 42 साल, सुनील पुत्र कन्हैया पटेलिया उम्र 21 साल निवासीगण भरका चितारा एवं मुनेश उर्फ मनोज पटेलिया उम्र 24 साल निवासी भैंसाटोरी थाना बमौरी जिला गुना को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक निरी.विकास यादव, सउनि जगदीश पारासर, सउनि गोपाल बाबू , प्रआर. सुरेन्द्र राय, प्रआर. शैतानसिंह भील, प्रआर.सीताराम मीना, आर.दीपक शर्मा, आर. बृजेश भील ,आर.सुनील, आर.नेपालसिंह भील,आर. रामसिंह पटेलिया,आर.निर्मल बारेला, आर.चालक दीनू रघुवंशी की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *